मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2024 9:58 पूर्वाह्न

printer

स्पेसएक्स के पोलारिस डॉन मिशन ने अंतरिक्ष में चहलकदमी का पहला व्यावसायिक अभियान पूरा कर पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी की

 

 अमरीकी कम्‍पनी स्‍पेसएक्‍स के अंतरिक्ष मिशन पोलारिस डॉन के सदस्‍य पृथ्‍वी की कक्षा में पांच दिन बिताने के बाद अंतरिक्ष में चहलकदमी का पहला एतिहासिक व्‍यावसायिक मिशन पूरा करके धरती पर लौट आये हैं। उनका अंतरिक्ष यान ड्रैगन फ्लोरिडा के तट के पास स्‍थानीय समय के अनुसार सुबह तीन बजकर 37 मिनट पर उतरा। स्‍पेसएक्स ने इस घटना का सीधा प्रसारण किया। सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में स्‍पेसएक्‍स ने लिखा- ड्रैगन के उतरने की पुष्टि हुई, पृथ्‍वी पर स्‍वागत है। अमरीकी अं‍तरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि यह मिशन व्‍यावसायिक अंतरिक्ष उद्योग की दिशा में एक बड़े कदम का प्रतिनिधित्‍व करता है।