रेलवे, त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध के तहत आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से देश के विभिन्न भागों के लिए लगभग 20 विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। इनमें, दरभंगा, बरौनी, पटना, कटरा, मुजफ्फरपुर, बलिया, कामाख्या और आजमगढ़ के लिए विशेष ट्रेन शामिल हैं। छठ पूजा के लिए 145 अतिरिक्त रेलगाड़ियां इस महीने की 02 से 08 तारीख तक चलाई जा रही हैं। इस प्रकार प्रतिदिन लगभग दो लाख अतिरिक्त यात्रियों के लिए रेल यात्रा सुगम बनाई जा रही है।
रेलवे ने त्योहारों के दौरान 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच लगभग सात हजार विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था की है। इस दौरान एक करोड़ से भी अधिक यात्रियों का आवागमन सुनिश्चित होगा।