मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 2:06 अपराह्न

printer

भारतीय रेलवे छठ पूजा के दौरान सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 145 अतिरिक्‍त विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है

रेलवे, त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध के तहत आज राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली से देश के विभिन्‍न भागों के लिए लगभग 20 विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। इनमें, दरभंगा, बरौनी, पटना, कटरा, मुजफ्फरपुर, बलिया, कामाख्या और आजमगढ़ के लिए विशेष ट्रेन शामिल हैं। छठ पूजा के लिए 145 अतिरिक्त रेलगाड़ियां इस महीने की 02 से 08 तारीख तक चलाई जा रही हैं। इस प्रकार प्रतिदिन लगभग दो लाख अतिरिक्त यात्रियों के लिए रेल यात्रा सुगम बनाई जा रही है।

 

रेलवे ने त्योहारों के दौरान 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच लगभग सात हजार विशेष रेलगाड़ियों की व्‍यवस्‍था की है। इस दौरान एक करोड़ से भी अधिक यात्रियों का आवागमन सुनिश्चित होगा। 

 
रेलवे प्रतिवर्ष त्योहारों के दौरान लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करता है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 2800 अधिक रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। पिछले वर्ष इस दौरान लगभग साढ़े चार हजार विशेष ट्रेनों का परिचालन हुआ था।