नवम्बर 7, 2024 9:56 पूर्वाह्न

printer

स्पेन में विनाशकारी बाढ़ के बाद 89 लोग लापता, मृतकों की संख्या 217 पहुंची

स्पेन के पूर्वी हिस्से में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद 89 लोग अभी भी लापता हैं। स्पेन के एकीकृत डेटा सेंटर के आंकड़ों के अनुसार बाढ़ से मृतकों की संख्या 217 हो गई है।

   

इस बीच, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 10 अरब 60 करोड़ यूरो का राहत पैकेज मंजूर करने की घोषणा की है।