जनवरी 19, 2026 1:17 अपराह्न

printer

स्पेन में तेज रफ्तार रेलगाडियों की टक्कर से 39 की मौत और 73 घायल

दक्षिणी स्पेन में कल दो तेज रफ्तार रेलगाडियों की टक्कर से 39 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रेल नेटवर्क संचालक के अनुसार, यह घटना आदमूज़ कस्बे के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतरकर बगल की पटरी पर जा गिरी।

इसके कारण विपरीत दिशा से आ रही दूसरी रेलगाड़ी भी पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने बताया कि 73 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और, राहत और बचाव कार्य चल रहा है।