नवम्बर 15, 2024 6:12 अपराह्न

printer

स्पेन में उत्तरपूर्वी शहर ज़रागोज़ा के पास एक नर्सिंग होम में आग लगने से 10 लोगों की मौत

स्पेन में आज सुबह उत्तरपूर्वी शहर ज़रागोज़ा के पास एक नर्सिंग होम में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आग सुबह-सुबह लगी और विलाफ़्रैंका डे एब्रो के छोटे से शहर में पूरे प्रतिष्ठान में धुआँ फैल गया। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों की मौत संभवतः धुएँ के कारण हुई।