मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 14, 2024 12:04 अपराह्न

printer

स्‍पेन के मैड्रिड में सस्‍ते आवास की मांग करते हुए हजारों लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया

स्‍पेन के मैड्रिड में कल घरों के बढ़ते किराए मूल्‍य के बीच अधिक सस्‍ते आवास की मांग करते हुए हजारों लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कम किराए और रहने की बेहतर स्थितियों की मांग करते हुए मैड्रिड में मार्च किया। विरोध-प्रदर्शन के आयोजकों ने दावा किया कि इस विरोध-प्रदर्शन में डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने भागीदारी की। हालांकि सरकार का मानना है कि प्रदर्शनकारियों की संख्‍या 22 हजार के करीब थी। स्‍पेन कम मूल्‍य से उचित मूल्‍य प्राप्‍त करने और आवास मालिकों का अधिक पर्यटक किराया वसूले जाने के कारण किराए के मूल्‍य को लेकर नागरिकों की समस्‍या का समाधान करने के लिए संघर्षरत है। स्‍पेन पर्यटन से आय को संतुलित करने के लिए भी प्रयासरत है।