मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 10, 2024 7:17 पूर्वाह्न

printer

स्पेन के कार्लोस अल्‍काराज ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता, तीनों तरह के मैदानों पर प्रमुख खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने

स्‍पेन के कार्लोस अल्‍काराज ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया है। पेरिस में कल रात पुरूष सिंगल्‍स फाइनल में अल्‍काराज ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हराया।

अल्‍काराज तीनों तरह के मैदानों (लाल बजरी, ग्रास कोर्ट और हार्ड कोर्ट) पर प्रमुख खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

अल्काराज ने सेमीफाइनल में इटली के जेनिक सिनर को और ज्वेरेव ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।