मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 7:38 अपराह्न

printer

स्पेनिश पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय पैरा शटलरों ने 6 स्वर्ण सहित 22 पदक जीते

विटोरिया में स्पेनिश पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय पैरा शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण सहित 22 पदक जीते। तरुण ने सुकांत कदम को हराकर एसएल-4 कैटेगरी का स्वर्ण जीता, जबकि विश्व चैंपियन सुहास एलवाई ने कांस्य पदक जीता।

एसएल-3 कैटेगरी में नितेश कुमार ने मनोज सरकार को हराकर स्वर्ण जीता, जगदेश को कांस्य पदक मिला। महिलाओं की एसएच-6 कैटेगरी का स्वर्ण नित्याश्री ने जीता। नितेश ने तुलसीमती के साथ मिलकर मिक्‍स्‍ड डबल्‍स की एसएल-3, एसयू-5 का स्वर्ण जीता। महिला डबल्‍स की एसएल-3, एसयू-5 श्रेणी का स्वर्ण पलक कोहली और सेलिक ने जीता। महिलाओं की एसयू-5 श्रेणी का स्वर्ण मनीषा रामदास ने जीता।