कंगना बताए, स्पीति आने से पहले ही रिकांगपियो से वापिस मुंबई क्यों चली गई। आखिर क्यों कंगना में स्पीति आने की हिम्मत नहीं है। स्पीति के काजा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाली अभिनेत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कंगना चुनाव प्रचार के लिए काजा आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। लोगों के विरोध के डर से ही कंगना आधे रास्ते से भाग गई। उन्होंने कहा कि कंगना को इतिहास की पूरी जानकारी जुटाकर ही किसी मुद्दे पर टिप्पणी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मणिपूर में महिलाओं पर हुए अत्याचार से देश शर्मशार हुआ। महीनों तक वहां दो समुदायों के बीच जंग जैसे हालात बने रहे। लेकिन दुख की बात है कि राष्ट्रीय हित व महिला सम्मान पर ढिढोरा पीटने वाले पीएम मोदी के साथ कंगना ने भी अपने मुंह सिल लिए थे। उन्होंने कहा कि खुद को मनाली का बताने वाली कंगना ने कुल्लू मनाली समेत हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान मदद करने के बजाए हालात से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान उनके आग्रह पर ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दलगत राजनीति से उपर उठकर हिमाचल के लिए 150 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जारी किया। विक्रमादित्य ने कहा कि आने वाले समय में मणिकर्ण से पिन घाटी के बीच टनल बनाकर काजा को कुल्लू से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के दावों के बाबजूद जयराम सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों की अनदेखी की। जिस कारण विकास के कार्य रुक गए। उन्होंने स्थानीय मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद लियो बाई पास सड़क का निर्माण, रंगगरिक में हवाई पट्टी का निर्माण, नोतोड़ मामला, जल शक्ति विभाग के दैनिक भोगी कर्मियों के नियमितीकरण, हिमालयन बोध अध्ययन संस्थान समेत कई अन्य मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
इस दौरान विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी अनुराधा राणा ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए उन्हें समर्थन कि अपील की ।
Site Admin | मई 11, 2024 7:04 अपराह्न
स्पीति आने को कंगना क्यों नहीं जुटा पा रही हिम्मतः विक्रमादित्य
