जनवरी 17, 2025 1:05 अपराह्न

printer

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेशभर में तैयारियां जोरों पर

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेशभर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के तहत राज्य में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हरिद्वार में मतदान के लिए एक हजार चालीस कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी ने कहा कि मतदान पार्टियां किसी भी प्रत्याशी या पार्टी का आतिथ्य स्वीकार न करते हुए मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मतदान टीमें समय से अभिलेख तैयार करें और अभिलेखों में किसी भी प्रकार की त्रुटि या भिन्नता न हो।