मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

शिवसेना-उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्‍ट्र में स्‍थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर के नगर निगमों सहित स्थानीय निकाय चुनाव अकेले ही लड़ेगी। मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि पार्टी को अपनी ताकत का आकलन करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन क्षेत्रों में बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है।

श्री राउत ने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलने से उनमें असंतोष फैलता है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी को अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्‍य से नगर निगमों, जिला परिषदों और नगर पंचायतों में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि पार्टी में विभाजन से पहले 1997 से 2022 तक लगातार 25 वर्षों तक बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में शिवसेना का कब्‍जा था। बीएमसी का मार्च 2022 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद से वह एक प्रशासक के अधीन है और इस साल के अंत में मुम्‍बई में चुनाव होने की उम्मीद है।