मेलबर्न में आज ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में, रोहन बोपन्ना और चांग शुआई का सामना ऑस्ट्रेलिया की जॉन पीयर्स और ओलिविया गैडेकी की जोड़ी से होगा।
पुरुष सिंगल्स में, आज सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ से होगा। एक अन्य क्वार्टरफाइनल में, जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव का मुकाबला अमेरिका के टॉमी पॉल से होगा।
महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में, बेलारूस की आर्यना सबालेंका का सामना रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा से और अमरीका की कोको गॉफ़ का सामना स्पेन की पाउला बडोसा से होगा।