हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी को लेकर बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान की अध्यक्षता में विधान सभा में हुई। बैठक में शहरी विकास विभाग ने केंद्र सरकार की 2014 और हिमाचल प्रदेश सरकार की 2016 की स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को लेकर अपनी विस्तृत प्रेजेंटेशन दी है। इसके अलावा कमेटी के सदस्यों ने भी अपने अपने सुझाव दिए हैं।
कमेटी केटी अध्यक्ष व उद्योग एवम संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी कमेटी की पहली बैठक हुई है जिसमें पक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने सुझाव दिए हैं लेकिन किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले कमेटी इसमें रेहड़ी फड़ी वालों और आम लोगों के सुझाव भी लेगी। जिसके लिए 15 दिन का समय तय किया गया है। कमेटी की अगली बैठक 4 नवंबर को होगी जिसमें लोगों के सुझावों और अन्य कानूनी पहलुओं पर चर्चा होगी।