अमरीका में, 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को बिना शर्त बरी कर दिया गया है। श्री ट्रम्प को इस मामले में दोषी तो माना गया लेकिन उन्हें जेल, जुर्माना अथवा कोई भी अन्य दंड नहीं दिया गया है। इससे श्री ट्रम्प के पदग्रहण का रास्ता साफ हो गया है, हालांकि वे अमरीका के पहले राष्ट्रपति होंगे जिन्हें किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।
पिछले वर्ष नवंबर में, राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक अदालत ने श्री ट्रम्प को स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने से जुड़ी कारोबारी धोखाधड़ी के 34 मामलों में दोषी ठहराया था। हालांकि, राष्ट्रपति चुनाव और श्री ट्रंप की अपील के कारण उस समय सजा नहीं सुनाई गई थी। अब, अमरीकी अदालत ने उन्हें एक ऐसे समय में दोषी ठहराया है, जब श्री ट्रम्प 20 जनवरी को शपथ-ग्रहण की तैयारी कर रहे हैं।