मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2025 8:18 पूर्वाह्न

printer

स्टेल्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17-ए का दूसरा पोत उदयगिरी भारतीय नौसेना में शामिल, रडार से बच कर कार्रवाई करने में है सक्षम

स्टेल्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17-ए के दूसरे पोत उदयगिरी को कल भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया। इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने किया है। यह फ्रिगेट बहुत-से मिशनों के लिए कार्य करने तथा पारंपरिक और गैर-पारंपरिक दोनों तरह के खतरों से निपटने में सक्षम है। उदयगिरि अपने पूर्ववर्ती आईएनएस उदयगिरि का आधुनिक अवतार है, जो भाप से चलने वाला जहाज था। राष्ट्र की 31 वर्षों की शानदार सेवा के बाद उसे 2007 में सेवामुक्त कर दिया गया।

प्रोजेक्ट-17ए के पोतों में रडार या अन्य टोही उपकरणों से बच कर कार्रवाई करने की विशेषताएं बढ़ाई गई हैं। ये पोत अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस हैं। इस तरह इनको इनके पूर्ववर्ती पी-17 वर्ग के पोतों की तुलना में महत्वपूर्ण रूप से उन्नत किया गया है। उदयगिरि को लॉन्चिंग की तारीख से पहले 37 महीने के रिकॉर्ड समय में भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया।

उदयगिरि को नौसेना के सुपुर्द किया जाना देश के जहाज डिजाइन, जहाज निर्माण और इंजीनियरिंग कौशल को प्रदर्शित करता है, जो 200 से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के सहयोग से बने सुदृढ़ औद्योगिक माहौल के कारण संभव हुआ है।