मार्च 22, 2025 8:31 अपराह्न

printer

स्‍टार्ट अप्‍स नये विचार और नवाचार को अपनाते समय समाज और देश की आवश्‍यकताओं को प्राथमिकता दें- पीयूष गोयल

केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्‍टार्ट अप्‍स से आग्रह किया है कि नये विचार और नवाचार को अपनाते समय समाज और देश की आवश्‍यकताओं को प्राथमिकता दें। अहमदाबाद में आज दूसरे वेजलपुर स्‍टार्ट अप महोत्‍सव में श्री गोयल ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में स्‍टार्ट अप्‍स की भूमिका प्रमुख है। उद्योग मंत्री ने देश में स्‍टार्ट अप्स को प्रोत्‍साहन देने के लिए स्‍टार्ट अप्स के वित्त पोषण के लिए वैकल्पिक निवेश कोष फंड ऑफ फंड्स जैसी मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया।

    वेजलपुर स्‍टार्ट अप महोत्‍सव की पहल की सराहना करते हुए श्री पीयूष गोयल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश के लिए उदाहरण हैं जिन्‍हें पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए ताकि सफल स्‍टार्ट अप पारिस्थितिक तंत्र तैयार किया जा सके।

    गुजरात में उद्यम भावना और स्‍टार्ट अप के बढते नेटवर्क की सराहना करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने और सामाजिक समस्‍याओं के समाधान के लिए स्‍टार्ट अप्स के योगदान को महत्‍वपूर्ण बताया। श्री पीयूष गोयल ने निवेशकों और परामर्शदाताओं को स्‍टार्ट अप्स में निवेश करने का भी आग्रह किया।

    इस कार्यक्रम का आयोजन वेजलपुर के विधायक अमित ठाकर ने किया जिसमें एक हजार स्‍टार्ट अप्स ने भाग लिया।

पूलसे/1903

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला