मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2024 7:27 अपराह्न

printer

स्‍टार्टअप महाकुंभ कल से नई दिल्ली में भारत मंडपम में शुरू होगा और 20 मार्च तक चलेगा

स्‍टार्टअप महाकुंभ कल से नई दिल्ली में भारत मंडपम में शुरू होगा और 20 मार्च तक चलेगा। इस आयोजन में स्‍टार्टअप्स के अलग-अलग पवेलियन होंगे। महाकुंभ में एआई, बीटूबी, एग्रीटेक, डीपटेक, क्‍लाईमेट टेक, गेमिंग, ई-स्‍पोर्ट्स, फिनटेक जैसे अनेक पवेलियन देखने को मिलेंगे। इस महाकुंभ का उद्देश्य पूंजीपतियों और निवेशकों को भारतीय व्‍यापार के साथ जोड़ना है।

    आज नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्मेलन में डीपीआईआईटी के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह एक अपनी तरह का पहला कार्याक्रम है जिसे राजधानी में बडे पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का देश है और इस सूची में प्रतिदिन बडी संख्या में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र जुड रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने की उम्‍मीद है। इस स्‍टार्टअप महाकुंभ में दो हजार से अधिक स्‍टार्टअप, हजारों निवेशक, 30 हजार भावी उद्यमी और विश्‍वस्‍तरीय प्रतिनिधि मंडल हिस्‍सा लेंगे।