स्क्वैश में मौजूदा महिला राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह ने चाइना ओपन में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई, जबकि वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह पुरुष वर्ग के पहले दौर में हार गए।
कल शंघाई में खेले गए मुकाबले में 17 वर्षीय अनाहत ने पीएसए गोल्ड इवेंट के राउंड ऑफ 32 में मिस्र की मेन्ना हमीद को 11-6, 11-8, 11-3 से हराया। अनाहत का अगला मुकाबला मिस्र की आठवीं वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सना इब्राहिम से होगा।
अभय सिंह को फ्रांस के बैप्टिस्ट मासोटी से 11-8, 11-7, 11-4 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सेंथिलकुमार को मिस्र के मोहम्मद अबूएलघर ने 8-11, 12-14, 6-11 से हराया।