स्क्वैश टूर कोलकाता के महिला सिंगल्स फाइनल में भारत की अनाहत सिंह ने फिलीपींस की जेमिका एरिबादो को कल एकतरफा मैच में 11-5, 11-3, 11-7 से हराया और अपना पांचवा पीएसए टूर ट्रॉफी जीता। अनाहत ने दिया यादव को 3-0 से हराकर अंडर-19 इस्टर्न स्लैम पर भी कब्जा किया।
Site Admin | सितम्बर 2, 2024 7:46 पूर्वाह्न
स्क्वैश टूर कोलकाता के महिला सिंगल्स फाइनल में भारत की अनाहत सिंह ने अपना पांचवा पीएसए टूर ट्रॉफी जीता
