सितम्बर 2, 2024 7:16 पूर्वाह्न

printer

स्क्वैश की तुआंकु मुहरिज़ ट्रॉफी में भारत के अभय सिंह ने अपना दसवां पीएसए टूर खिताब जीता

स्क्वैश की तुआंकु मुहरिज़ ट्रॉफी में, भारत के चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अभय सिंह ने कल मलेशिया के सेरेम्बन में हांगकांग के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी त्सज़ क्वान लाउ को हराकर अपना दसवां पीएसए टूर खिताब जीता। 25 वर्षीय अभय सिंह प्रतियोगिता में 66वें स्थान पर रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 41 मिनट में 7-11, 11-8, 12-10, 11-4, 3-1 से हराया।