नवम्बर 17, 2024 10:38 पूर्वाह्न

printer

स्क्वैश: एस.ए.सी.सी. कोस्टा रिका ओपन 2024 के फाइनल में कोलंबिया के रोनाल्ड पालोमिनो से 1-3 से हारे भारत के वीर चोटरानी

स्क्वैश में भारत के वीर चोटरानी आज सुबह कोस्टा रिका में कोलंबिया के रोनाल्ड पालोमिनो से एस.ए.सी.सी. कोस्टा रिका ओपन 2024 के फाइनल में 1-3 से हार गए।

   

 

इससे पहले टूर्नामेंट में वीर चोटरानी इंग्लैंड के सैमुअल ओसबोर्न-वाइल्ड से सेमीफाइनल में जीत के बाद फाइनल में पहुँचे थे।

   

 

हाल ही में व्हाइट ओक्स कप जीतने के बाद वीर चोटरानी ने कोस्टा रिका ओपन में आत्मविश्वास के साथ कदम रखा था। खिताबी चूक के बावजूद वीर ने  टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।