मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2025 1:23 अपराह्न

printer

स्क्वैश: आकांक्षा सालुंखे डबलिन में आयरिश ओपन-2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी

स्क्वैश में, भारत की आकांक्षा सालुंखे आयरलैंड के डबलिन में आयरिश ओपन-2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। महिला सिंगल्‍स के पहले दौर में उनका मुकाबला आज रात 11 बजे सिंगापुर की वाई यहन औ यियोंग से होगा।

 

आकांक्षा ने पिछले महीने कुआलालंपुर में 2024-25 विश्व चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग स्‍पर्धा के क्वार्टर फाइनल में औ यियोंग को हराया था।