नवम्बर 19, 2025 10:26 अपराह्न

printer

स्कॉटलैंड के उत्तर में ब्रिटेन के जलक्षेत्र में जासूसी जहाज यंतर के पाए जाने के बाद ब्रिटेन ने आज रूस को कड़ी चेतावनी जारी की

स्कॉटलैंड के उत्तर में ब्रिटेन के जलक्षेत्र में जासूसी जहाज यंतर के पाए जाने के बाद ब्रिटेन ने आज रूस को कड़ी चेतावनी जारी की। ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हीली ने कहा कि यंतर जहाज ने अपनी गतिविधियों पर नज़र रख रहे निगरानी विमानों के पायलटों पर लेज़र दागे थे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यंतर जहाज के इरादों को समझता है और अगर यह दक्षिण की ओर बढ़ता है तो वह जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।

    ब्रिटेन के अधिकारियों ने यंतर को रूस का नौसेना पोत बताया है जिसे शांतिकाल में निगरानी और युद्धकाल के लिए बनाया गया है, जिसके कारण जब भी यह क्षेत्रीय जलक्षेत्र के पास आता है, ब्रिटेन और उसके सहयोगी देशों द्वारा इस पर कड़ी नज़र रखी जाती है। श्री हीली ने आरोप लगाया कि यह जहाज एक ऐसे बेड़े का हिस्सा है जो समुद्र के नीचे के बुनियादी ढाँचे को खतरे में डाल सकता है।  बाल्टिक पाइपलाइनों और केबलों पर हाल ही में हुए हमलों के बाद यह चिंता और बढ़ गई है।