स्क्वैश में, भारत की आकांक्षा सालुंखे और तन्वी खन्ना फ्रांस में खेले जा रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला ओपन, कूज़िक्स के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। आकांक्षा ने कल प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की लॉरेन बाल्टायन को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि तन्वी ने इंग्लैंड की एशिया हैरिस को 3-1 से हराया।
छठी वरीयता प्राप्त आकांक्षा का अगला मुकाबला आज रात इंग्लैंड की कियारा मार्शल से होगा। क्वार्टर फाइनल में तन्वी का मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त मिस्र की मेना वालिद से होगा।