मई 15, 2024 8:22 अपराह्न

printer

स्कृत विद्यामण्डलम् ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। सचिव अलका दानी ने आज ये परिणाम घोषित किए। परीक्षा परिणाम छियानवे दशमलव तीन-पांच प्रतिशत रहा है।  
कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम अंठानवे दशमलव चार-आठ प्रतिशत रहा। वहीं, कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष का परिणाम अंठानवे दशमलव चार-तीन प्रतिशत रहा।
वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का भी इस वर्ष का मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में चौव्वन दशमलव तीन-नौ प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा का भी परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल छियासठ प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।