स्कूल शिक्षा विभाग ने डिजिटल लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म- राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय का संस्थागत ढांचा बनाने के लिए आज नई दिल्ली में नेशनल बुक ट्रस्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के. संजय मूर्ति ने कहा कि राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय पाठकों को सर्वसुलभ रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय के शुरू होने से दूर-दराज के क्षेत्रों में पुस्तकालय के अभाव की समस्या भी हल हो जाएगी। श्री मूर्ति ने आशा व्यक्त की कि आने वाले 2-3 वर्षों में 100 से ज्यादा भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा किताबें उपलब्ध होंगी।
Site Admin | जून 3, 2024 9:48 अपराह्न
स्कूल शिक्षा विभाग ने डिजिटल लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म- राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय का संस्थागत ढांचा बनाने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
