स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की मेजबानी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, रांची करेगा। खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पांच जनवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 17 कमेटियों का गठन किया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, टेनिस, साइकिलिंग और हॉकी का आयोजन होगा जिसमें 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
Site Admin | जनवरी 3, 2025 8:59 अपराह्न
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की मेजबानी करेगा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, रांची
