देहरादून जिला प्रशासन अब स्कूली बसों के चालकों को अग्निशमन उपकरण चलाने की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा। स्कूली बसों और अन्य वाहनों में अग्निसुरक्षा यंत्रों को लगाना भी आवश्यक होगा ताकि दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित रहा जा सके। संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी के मुताबिक परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों के ड्राइवरों को फायर उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण सौ-सौ के बैच में दिया जाएगा। इसके साथ ही जून के महीने में स्कूल बस और वैन का फायर सुरक्षा ऑडिट भी किया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि वाहनों में आमतौर पर फायर उपकरण लगे रहते हैं लेकिन वाहन चालकों को उनके उपयोगी की जानकारी नहीं होती।
Site Admin | मई 22, 2024 7:22 अपराह्न
स्कूली बसों के चालकों को अग्निशमन उपकरण चलाने की जानकारी दी जाएगीः देहरादून जिला प्रशासन