स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा 10 से 28 जून के बीच, ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। ये शिविर राजधानी के चार क्षेत्रों- पंजाबी बाग, रोशनआरा बाग, बाबा खड़क सिंह मार्ग और बाल भवन में आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में छात्रों को सड़क सुरक्षा, आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन, अग्नि-सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों की जानकारी दी जायेगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि शिविरों का आयोजन तीन खंडों में किया जायेगा। इस दौरान छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी और विजेताओं को पुरस्कार दिये जायेंगे। इन शिविरों में कक्षा छह या उससे ऊपर की कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी और 31 मई तक चलेगी। शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र फोन नंबर- 011- 2 5 8 4 5 6 2 9 पर संपर्क कर सकते हैं।