फ़रवरी 9, 2025 8:51 अपराह्न

printer

“सौर ऊर्जा का उपयोग बढाना” विषय पर परिचर्चा

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में कल रात साढे नौ बजे “सौर ऊर्जा का उपयोग बढाना” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अपर सचिव सुदीप जैन और राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान के महानिदेशक प्रोफेसर मोहम्‍मद रिहान परिचर्चा के लिये स्‍टूडियो में मौजूद रहेंगे।

    कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित विशेषज्ञ से सौर ऊर्जा और इसके लाभ तथा इससे संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में प्रश्‍न पूछे जा सकते हैं।

    श्रोता टेलीफोन नंबर 01123 42 10 50 और 01123 31 44 44 पर प्रश्‍न पूछ सकते हैं।

    वाट्सऐप नंबर 92-89-09-40-44 पर तथा हैशटैग आस्‍क ए.आई.आर. के साथ सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर भी सवाल पोस्‍ट किये जा सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला