महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि आज का ज़माना सोशल मीडिया का है, इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
सुश्री भूरिया कल भोपाल में “हम होंगे क़ामयाब” पखवाड़े के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का भी प्रसारण किया गया।
उन्होंने अपने संदेश में प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हमारी बेटियों और बहनों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना आवश्यक है। प्रदेश में 10 दिसंबर तक “हम होंगे क़ामयाब” पखवाड़ा मनाया जा रहा है।