मई 23, 2025 3:25 अपराह्न

printer

सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले स्टंट बाइकर्स की निगरानी के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, देहरादून ने टीम का गठन किया

सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले स्टंट बाइकर्स की निगरानी के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने एक टीम का गठन किया है। देहरादून के संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि कुछ स्टंट बाइकर सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए सड़कों पर नियमों की अनदेखी करते हैं और सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए नंबर प्लेट पर टेप से नंबर को छुपा देते हैं।

 

अब टीम इसकी गहन निगरानी करेगी। सीसीटीवी कैमरों में बाइक का नंबर न दिखने पर ये टीम इंस्टाग्राम आईडी समेत तमाम दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म खोजेगी, जिसके जरिए स्टंट बाइकर्स के घर तक पहुंचकर चालानी कार्रवाई के साथ ही लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।