सरकार ने सोशल मीडिया पर इंडिया पोस्ट के नाम से चल रहे फर्जी लकी ड्रॉ घोटाले के बारे में झूठे दावों का खंडन किया है। पत्र सूचना कार्यालय – पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, यह घोटाला इंडिया पोस्ट ऑफिस के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए लोगों को मुफ्त उपहारों का लालच देकर उनकी निजी जानकारी हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
पी आई बी ने स्पष्ट किया है कि यह संदेश इंडिया पोस्ट से संबंधित नहीं है बल्कि यह एक घोटाला है। पी आई बी ने नागरिकों को सतर्क रहने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी है।