कज़ाख्स्तान के शिमकंद में सोलहवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में, भारत ने सीनियर, जूनियर और युवा वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीत लिये हैं। इसके साथ ही भारत 23 स्वर्ण 08 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 41 पदक लेकर पहले स्थान पर है।
सीनियर वर्ग में इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता ने फाइनल में चीन को 11 के मुकाबले 17 अंक से हराया। जूनियर वर्ग में शांभवी क्षीरसागर और नारायण प्रणव ने चीन की टीम को 16-12 से हराया। युवा वर्ग में अमीरा अरशद और अंश डबास ने कोरिया को 16-12 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।