मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 9:09 अपराह्न

printer

सोलर स्ट्रीट लाइट की निगरानी अब केंद्रीयकृत प्रणाली सीएमएस से होगी

राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट की निगरानी केंद्रीकृत सिस्टम- सीएमएस के माध्यम से करने का निर्णय किया है। ये सोलर लाइट जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने में मददगार होगी। बिहार अक्षय ऊर्जा एजेंसी, ब्रेडा के निदेशक निलेश देवड़े ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत पंचायती निकायों के प्रत्येक वार्ड में दस सोलर लाईट लगायी जायेगी।

 

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में आठ लाख छिहत्तर हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जाने हैं। इसमें से तीन लाख पैंसठ हजार से अधिक सोलर लाइट लगायी जा चुकी है।

 

श्री देवड़े ने बताया कि सीएमएस के माध्यम से लाइट के काम करने की अवधि, रौशनी में खराबी और बैट्री की क्षमता की स्थिति का पता लग सकेगा। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे कई प्रखंडों में लागू किया गया था, जो सफल रहा है।