सोलन शहर में मार्जन मूल्य से अधिक दामों पर फल एवं सब्ज़ी-विक्रेता धड़ल्ले से फलों एवं सब्जियों को बेच रहें थे। जिसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन के पास पहुंच रहीं थी। इस प्रकरण पर सख्ती दिखाते हुए आज उपमंडलाअधिकारी डाॅ. पूनम बंसल स्वयं निरीक्षण करने पहुंची व दुकानों में रेट लिस्ट सहित वह किस मार्जन पर फलों एंव सब्जियों को बेच रहें है। उसका जायजा लिया। वहीं मनमानी करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे गये।
उपमंडल अधिकारी डाॅ. पूनम बंसल ने बताया कि उन्हें लगातार अधिक मूल्य पर फल एंव सब्जियों के बेचे जाने की शिकायत मिल रहीं थी । उन्होंने कहा कि उन्होंने निरीक्षण किया है व सब्जी विक्रेताओं के चालान सहित उन्हें आगे से ऐसे ना करने की हिदायत भी दी है।
उन्होंने कहा कि हर माह इस तरह के निरीक्षण वह सुनिश्चित करेगी ताकि सब्जी व फल विक्रेता मनमानी ना कर सके।