सोलन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 5 में होने वाले चुनावों पर मन्त्रणा की गई। कि इस वार्ड में चुनाव कैसे जीता जाए। इस वार्ड में चुनाव लड़ने के लिए करीब 5 आवेदन आये है । इसके बाद एक और बैठक की जाएगी, जिसमें प्रत्याशियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि इस बार वह नगर निगम के वार्ड 5 में जितने की प्रतिज्ञा ले चुके है। क्योंकि यह वार्ड हमेशा से भाजपा को जाता रहा है। शांडिल ने कहा कि करीब 5 प्रयाशियो के आवेदन आये है एक बैठक जल्द आयोजित करके प्रतायशी के फैंसले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 8, 2024 6:45 अपराह्न
सोलन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजो की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट साबित हो रही सफेद हाथी / 8 सितम्बर 2024 सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजो की सुविधा के लिए लगाई गई लिफट सफेद हाथी साबित हो रहीं है। बिते कई वर्षो से यह लिफट बंद पडी है। या यूं कहां जाये कि उद्घाट्न समारोह के दौरान चली उसके बाद से बंद है इसमें भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है। जिस से मरीजो को इन लिफटो का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लिफ्ट के बाहर अस्पताल प्रबंधन ने सामान रखा है। जिस से सहज समझा जा सकता है कि जिला के सबसे बडे अस्पताल में मरीजो की सुविधा के लिए लगाई गई लिफट सफेद हाथी साबित हो रहीं है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए अस्पताल के कार्यकारी एमएस संदीप जैन ने बताया कि सोलन अस्पताल के गायनी वार्ड व बच्चों वाले वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है लेकिन ऑपरेटर ना होंने के चलते यह लिफट बंद पडी है।