सोलन जिला के गड़खल में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया नगर कीर्तन का आयोजन 86 वे गुरमत समागम को समर्पित रहा इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब कीमू घाट से नगर कीर्तन गड़खल बाजार तक निकाल गया और वापिस गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों के अगुवाई में निकाल गया नगर कीर्तन में विशेष रूप से गतका पार्टी ने अपने जौहर दिखाएं वहीं पाइपर बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर जगह-जगह लंगर भी लगाए गए। इस दौरान जिला सोलन के सभी गुरद्वारों की संगत भी मौजूद रही। किमुघाट गुरुद्वारे के प्रधान मनिंदर सिंह वालिया ने बताया आज 86 वे गुरमत समागम को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि किमू घाट गुरुद्वारा साहब को बने हुए आज 86 साल हो चुके है हर साल इस समागम का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि इसमें सभी धर्म के लोगों ने पर चढ़कर भाग लिया और सभी को आपसी भाईचारे के साथ रहते हुए गुरु साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वाहन किया गया।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 5:53 अपराह्न
सोलन जिला के गड़खल में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन