अक्टूबर 6, 2024 5:53 अपराह्न

printer

सोलन जिला के गड़खल में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन

सोलन जिला के गड़खल में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया नगर कीर्तन का आयोजन 86 वे गुरमत समागम को समर्पित रहा इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब कीमू घाट से नगर कीर्तन गड़खल बाजार तक निकाल गया और वापिस गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों के अगुवाई में निकाल गया नगर कीर्तन में विशेष रूप से गतका पार्टी ने अपने जौहर दिखाएं वहीं पाइपर बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर जगह-जगह लंगर भी लगाए गए। इस दौरान जिला सोलन के सभी गुरद्वारों की संगत भी मौजूद रही।  किमुघाट गुरुद्वारे के प्रधान  मनिंदर सिंह वालिया  ने  बताया आज 86 वे गुरमत समागम को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि किमू घाट गुरुद्वारा साहब को बने हुए आज 86 साल हो चुके है हर साल इस समागम का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि इसमें सभी धर्म के लोगों ने पर चढ़कर भाग लिया और सभी को आपसी भाईचारे के साथ रहते हुए गुरु साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वाहन किया गया।