सोलन की फल एवं सब्जी मंडी इन दिनों टमाटर की फसल से गुलजार है। किसानों को टमाटर के उचित दाम मिल रहे है। सोलन मंडी में किसान की टमाटर की प्रति करेट 400 रुपये से लेकर 1200 रूक तक आज बिकी । जिस से किसानों को इस मरतबा टमाटर के उचित दाम मिल रहे है। अच्छी क्वालिटी का हिमसोना 1200 रुपये तक बिका इसके अलावा हाइब्रिड टमाटर का रेट भी 900 रुपये तक है। हालांकि पिछले दिन की तुलना में आज टमाटर के दामों में करीब 150 रूपये तक की मंदी देखने को मिली है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए सब्जी मंडी सोलन के आडती तीर्थानंद भारद्वाज ने बताया कि टमाटर के दाम 400 रुपये प्रति करेट से लेकर 1200 रुपये प्रति करेट तक है। उन्होंने कहा कि टमाटर की फसल पर कुछ मौसम की मार पड़ी है व बैगलोर का टमाटर आने की वजह से 150 रुपये तक दाम आज मंदे हुए है। उन्होंने कहा कि यदि किसान उचित स्प्रे व खरपतवार का प्रयोग करेंगे तो अच्छी क्वालिटी के इस मरतबा अच्छे दाम मिलेंगे।