अप्रैल 22, 2025 10:02 पूर्वाह्न

printer

सोमेश्वर में दो नई पंपिंग पेयजल योजनाओं का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में दो नई पंपिंग पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। अमखोली गांव में नाईढौल पंपिंग पेयजल योजना करीब दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। इसके अलावा कोतवाल गांव में भी एक पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया। श्रीमती आर्या ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र की पेयजल समस्या दूर होगी और घरों तक पानी पहुंचना आसान होगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने पेयजल लाइन, पक्की सड़कों और आर्थिक सहायता से जुड़ी समस्याएं कैबिनेट मंत्री के सामने रखीं। मौके पर मौजूद सहायक अभियंता गीता भाकुनी ने कई शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया और बाकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। श्रीमती आर्या ने कोट्यूड़ा गांव में ने एक खेल मैदान का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों और कस्बों में खेल मैदान बनाकर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैयार हुए ढांचे के संचालन के लिए सरकार जल्द ही ‘लिगेसी प्लान’ लेकर आएगी।