दिल्ली मैट्रो रेल निगम- डीएमआरसी ने बताया है कि सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आवश्यकता पडने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। इसके अलावा, डीएमआरसी ने बताया कि स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित करने के साथ ही अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए और क्यूआर टिकट खरीदने के लिए डीएमआरसी ट्रैवल मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेज़ॅन का उपयोग करें। वहीं दिल्ली मेट्रो का कहना है कि रक्षाबंधन पर यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड या ग्राहक सुविधा एजेंट भी तैनात किए जाएंगे।