सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर आज हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। स्नान के लिए तड़के से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीर्थ पुरोहित पंडित जितेंद्र पांडे का कहना है कि आज वर्ष का अंतिम बड़ा स्नान है। आज के दिन लोग अपने पितरों के प्रति स्नान, दान, हवन तर्पण और पिंडदान कर रहे हैं। इससे, पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों को मोक्ष पर की प्राप्ति होती है। आज इस साल का आखिरी सोमवती स्नान पर्व है। भीड़ प्रबंध और व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं। पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को चौदह जोन और उनतालीस सेक्टर में बांटा है। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत ट्रैफिक योजना के तहत रूट डायवर्जन लागू किया गया है। चंडी चौक से वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक और शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक तथा भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन घोषित किया गया है। दिल्ली से आने वाले वाहन मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढ़ाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक से होकर अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्क किये जा रहे हैं।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2024 7:18 अपराह्न
सोमवती स्नान पर हरिद्वार में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़