आगामी सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। हरिद्वार में आज पुलिस विभाग की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिंह डोभाल ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को मेले को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है। श्री डोभाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान के तहत रूट डायवर्जन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नए साल के अवसर पर होटलों और सभी रेस्टोरेंट की चेकिंग की जाएगी और किसी भी तरह की हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Site Admin | दिसम्बर 29, 2024 7:54 अपराह्न
सोमवती अमावस्या स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा