दिसम्बर 31, 2024 10:48 पूर्वाह्न

printer

सोमवती अमावस्या पर साढ़े छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर स्नान किया

 

सोमवती अमावस्या पर कल विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान किया। साल की अंतिम सोमवती अमावस्या पर कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। पुलिस प्रशासन के अनुसार संध्या आरती तक हरिद्वार में साढ़े छह लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।