जनवरी 11, 2026 2:36 अपराह्न

printer

पीएम मोदी ने कहा, विभाजनकारी तत्वों को परास्त करने के लिए एकजुट रहने की ज़रूरत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजनकारी तत्वों को परास्त करने के लिए देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की है। आज गुजरात में प्रभास पाटन में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर देशवासियों से अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए विकसित भारत के लिए कंधे से कंधा और दिल से दिल मिलाकर चलने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व अटूट आस्था और समर्पण का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल ऐतिहासिक वैभव का प्रतीक नहीं, बल्कि यह सोमनाथ मंदिर की अनंत यात्रा को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का अवसर भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सभ्यता हमें दूसरों को परास्त करना नहीं, बल्कि संतुलित जीवन जीना सिखाती है। उन्होंने यह भी कहा कि सोमनाथ घृणा या विध्वंस का नहीं, बल्कि प्रेम का संदेश देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गज़नी से लेकर औरंगज़ेब तक ने सोमनाथ मंदिर पर हमले किए लेकिन सोमनाथ मंदिर अक्षुण्ण रहा और कई बार इसका पुनर्निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक उन्माद को महज लूट बताने की कोशिश की गई और मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को इतिहास में जगह नहीं दी गई। श्री मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों ने चरमपंथियों के आगे घुटने टेक दिए थे और लोगों के आध्यात्मिक संघर्ष की अनदेखी की थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला