सोन नदी के जलस्तर मेें बढ़ोतरी के बाद जिले के नौहट्टा के सोनडीला पर फंसे पचास से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दूसरी तरफ, झारखंड के घोड़ा घाट वियर का फॉलिंग शटर टूटने से फल्गु नदी भी उफान पर है। इसके चलते जहानाबाद जिले के मोदनगंज और घोसी अंचल क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी के तेज बहाव से पटना-नालंदा मुख्य मार्ग पर पिताम्बरपुर बरछी बिगहा गांव के पास सड़क टूटने से आवागमन बाधित हो गया है।
Site Admin | अगस्त 5, 2024 4:36 अपराह्न
सोन नदी के जलस्तर मेें बढ़ोतरी के बाद जिले के नौहट्टा के सोनडीला पर फंसे पचास से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया