अगस्त 5, 2024 4:36 अपराह्न

printer

सोन नदी के जलस्तर मेें बढ़ोतरी के बाद जिले के नौहट्टा के सोनडीला पर फंसे पचास से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

सोन नदी के जलस्तर मेें बढ़ोतरी के बाद जिले के नौहट्टा के सोनडीला पर फंसे पचास से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दूसरी तरफ, झारखंड के घोड़ा घाट वियर का फॉलिंग शटर टूटने से फल्गु नदी भी उफान पर है। इसके चलते जहानाबाद जिले के मोदनगंज और घोसी अंचल क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी के तेज बहाव से पटना-नालंदा मुख्य मार्ग पर पिताम्बरपुर बरछी बिगहा गांव के पास सड़क टूटने से आवागमन बाधित हो गया है।