मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 6:05 अपराह्न

printer

कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा पर किसी भी कीमत पर सत्‍ता हासिल करने का लगाया आरोप

 

कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर सत्‍ता हासिल करने पर ध्‍यान केन्द्रित कर रही है और राजनीतिक लाभ के लिए घृणा को बढ़ावा दे रही है। श्रीमती गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में कहा कि देश के प्रत्‍येक कोने में युवा बेरोजगारी और महिलाएं अत्‍याचारों का सामना कर रही हैं। दलित, आदिवासी और अल्‍पसंख्‍यकों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और आई एन डी आई गठबंधन संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।