उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुई खनन दुर्घटना में पांच शव बरामद किए गए हैं। पहला शव शनिवार को दुर्घटना वाली रात को ही बरामद कर लिया गया था, जबकि आज चार शव बरामद किए गए हैं।
बचाव अभियान लगातार जारी है और राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने कहा कि अभियान पूरा करने और मलबा साफ करने में लगभग 24 से 36 घंटे लग सकते हैं। पत्थर खदान की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने आज सोनभद्र में दुर्घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। आपदा प्रबंधन सचिव योगेन्द्र डिमरी ने कहा कि राहत और बचाव दल बहुत सावधानीपूर्वक तथा नियंत्रित तरीके से काम कर रहे हैं।