मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2024 3:20 अपराह्न

printer

सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक शाम पांच बजे से आवाजाही बंद

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सुरक्षा के दृष्टिगत शाम पांच बजे से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। सोनप्रयाग के पास नौ सितंबर को देर शाम भूस्खलन की चपेट में आने से पांच लोगों की मृत्यु के बाद यह निर्णय लिया गया है। रुद्रप्रयाग जिले के पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने कल घटनास्थल का दौरा किया और घटना के कारणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मार्ग काफी संवेदनशील बना है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शाम पांच बजे के बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग आने वाले यात्रियों की आवाजाही न कराई जाए। उन्होंने दिन के समय में भी बारिश होने और यात्रा मार्ग पर खतरे को देखते हुए अधिकारियों को यात्रा संचालन के संबंध में निर्णय लेने के निर्देश दिए।