मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पंजीयन विभाग की नवीन तकनीक पर विकसित सॉफ्टवेयर संपदा -2.0 के ई-पंजीयन एवं ई-स्टॉम्पिंग का शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन एवं नोटिफिकेशन जारी होने से अब देश में मध्यप्रदेश दस्तावेजों के पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित हुआ है।
श्री देवड़ा ने बताया कि इस साल अप्रैल में 4 जिले क्रमश: गुना, हरदा, डिण्डोरी एवं रतलाम में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत ई-पंजीयन एवं ई-स्टॉम्पिंग को सफलतापूर्वक संचालित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में लागू किये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। इस सॉफ्टवेयर द्वारा सम्पत्तियों का अंतरण, लोन इत्यादि दस्तावेजों का पंजीयन पूर्ण रूप से डिजिटली ही किया जायेगा।